पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में / लॉकडाउन था, इसलिए गली में ही मिल गया कबूतर, उसके साथी भी नहीं छोड़ पाए इलाका
लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर रहा शाहिद कुरैशी उर्फ कबूतर और उसके साथी लॉकडाउन के कारण ही पकड़े भी गए। दोनों सिपाहियों लक्ष्मण यादव और सतीश कुमार पर हमला कर वे इलाका छोड़ने की फिराक में थे। एक गली से वे बाहर निकले भी, लेकिन सामने पुलिस को देखकर फिर उसी गली में छिप गए। देर रात तलैया पुलिस को उनके छिपे हो…