पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने गुरुवार को राज्य के मंत्रियों पर तंज कसा। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के मंत्रियों को अपने बॉस (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) को खुश करने के लिए मेरे बयानों पर प्रतिक्रिया देना बंद करना चाहिए। इसके बदले वे अपने विभागों पर ध्यान दें। बुधवार को एक मंत्री ने उनके बयान पर टिप्पणी की थी। राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच कई बार मतभेद सामने आए हैं। हाल ही में सरकार ने एक कार्यक्रम में जाने के लिए उन्हें हेलिकॉप्टर नहीं दिया था।
राज्यपाल ने कहा, '' मैंने जूनियर स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को मेरे बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुना। मैं उनसे अनुरोध करना चाहूंगा कि वे अपने विभाग पर ध्यान दें। हम सभी स्वास्थ्य विभाग की वास्तविक स्थिति से वाकिफ हैं। राज्यपाल को बुधवार को मुर्शिदाबाद में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। उनका यह बयान इस घटना के ठीक एक दिन बाद आया है।
धनकड़ ने कहा कि उन्होंने मुर्शिदाबाद जाने के लिए सरकार से हेलिकॉप्टर मांगा था, लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ''सरकार मेरे कहीं आने-जाने पर नियंत्रण करना चाहती है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं जो कुछ भी कर रहा हूं, मेरी संवैधानिक सीमाओं के अंदर है। दूसरे मुझे इसके बारे में नहीं बता सकते।''
धनकड़ के बयान पर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ''राज्यपाल को ये देखना चाहिए कि पद ग्रहण करने के बाद से उन्होंने क्या किया है। वह जो कर रहे हैं, राज्यपाल पद को शोभा नहीं देता। राज्य के लोग उनसे नाराज हैं। हो सकता है कुछ लोगों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया हो। उन्हें मेरे बयान को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए।''