क्योंकि जीतना है / मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए कैरम और लूडो की व्यवस्था, ओपन किचन की भी सुविधा

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आत्मविश्वास बढ़ाने और नकारात्मकता दूर रखने के लिए उन्हें इंडोर गेम्स खिलाए जा रहे हैं। कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल चिरायु में यह सकारात्मक पहल की गई है। इन मरीजों को टेबल टेनिस, कैरम बोर्ड, लूडो और बच्चों को कार्ड और बोर्ड गेम खिलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जमातियों के लिए खुद चाय-कॉफी बनाने अलग से एक ओपन किचन उपलब्ध कराया है, ताकि उन्हें बोरियत और अवसाद की स्थिति से दूर रखा जा सके। मंगलवार को यहां 24 नए पेशेंट भर्ती कराए गए हैं। अब तक इस अस्पताल में कुल 62 कोरोना पॉजिटिव मरीज आ चुके हैं, जिनमें 10 सीनियर सिटीजन और एक 7 साल का बच्चा भी है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाता है। 



अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं


50 वेंटिलेटर और 100 आईसीयू का बैकअप...चिरायु के डॉयरेक्टर डॉ. अजय गोयनका के मुताबिक 800 एकड़ में फैले अस्पताल में कुल 700 बेड की सुविधा है, जिनमें से फिलहाल 100 बेड को कोरोना पेशेंट के लिए तैयार किया गया है। हॉस्पिटल में कुल 50 वेंटिलेटर, 100 आईसीयू वार्ड 400 बेड सेंट्रल ऑक्सीजन और सेंट्रल सक्शन फेसिलिटी मौजूद है।


फुल पीपीई किट से लैस 100 लोगों की विशेष टीम 
कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए हमीदिया के पल्मोनरी एक्सपर्ट डॉ. लोकेंद्र दवे की निगरानी में 9 डॉक्टर समेत 100 लोगों का डेडिकेटेड मेडिकल स्टाफ नियुक्त किया गया हैं, जो पूरी तरह पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट से लैस है, इसमें सभी स्टाफ शामिल है। कोई भी टीम 7 दिन से ज्यादा सेवाएं नहीं देगी। 11 अप्रैल को इस टीम को बदलकर इसे क्वारंटीन में भेज दिया जाएगा। इसके बाद 150 लोगों की दूसरी टीम मोर्चा संभाल लेगी।



Popular posts
ब्यूह रचना / कांग्रेस के सामने अब नेता प्रतिपक्ष तय करने की चुनौती; उपचुनाव वाली सीटों को साधने के लिहाज से तय होगा नेता
भोपाल में कोरोना / अब तक 96 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई, 84 इलाके सील
कोरोना वायरस / हर मोर्चे पर पुलिस मुस्तैद, रायसेन के पुलिसकर्मी खुद तैयार कर रहे मास्क और ग्लब्स
राज्य के मंत्रियों पर राज्यपाल का तंज- बॉस को खुश रखने के लिए मेरे बयानों का जवाब न दें
पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में / लॉकडाउन था, इसलिए गली में ही मिल गया कबूतर, उसके साथी भी नहीं छोड़ पाए इलाका