लॉकडाउन / सुबह और शाम के वक्त नहीं खुले कई सांची पार्लर, करीब 3 हजार लाेगाें तक नहीं पहुंचा दूध

नए व पुराने शहर के कुछ इलाकाें में मंगलवार सुबह एवं शाम काे सांची पार्लर नहीं खुल पाने से लाेग दूसरे दिन भी परेशान हुए। इन क्षेत्राें के 3 हजार लाेगाें तक करीब 7 हजार लीटर दूध नहीं पहुंच सका। शहर के 5 फीसदी पार्लर सुबह भी नहीं खुल सके, जबकि शाम काे 75 प्रतिशत से ज्यादा पार्लर नहीं खुल पाए। दाे दिन से सुबह के वक्त ज्यादातर बूथ एवं पार्लर सुबह 6 से 10 बजे तक ही खुल पा रहे हैं। 



अवधपुरी, अयाेध्या बायपास सहित कुछ इलाकाें में कुछ पार्लर सुबह नहीं खुले। पंजाबी बाग, गाेविंद गार्डन, सुभाष नगर, चार इमली, शिवाजी नगर, भानपुर, एमपी नगर जाेन 2 समेत कई इलाकाें में शाम के समय पार्लर नहीं खुलने से लाेग परेशान हुए। भाेपाल दुग्ध संघ के सीईअाे डाॅ केके सक्सेना ने बताया कि बुधवार से स्थिति सामान्य हो जाएगी। शहरवासियाें काे दूध के लिए परेशान नहीं हाेने देंगे। 


कलेक्टर बोले- 24 घंटे खाेले जा सकते हैं मिल्क पार्लर 


कलेक्टर तरुण पिथाेड़े का कहना है कि यह अति अावश्यक सेवा है। सांची मिल्क पार्लर शाम काे क्या 24 घंटे खाेले जा सकते हैं। वहीं, दुग्ध संघ के अधिकारियाें का कहना है कि कंटेनमेंट के कारण प्राेफेसर काॅलाेनी में अंदर का पार्लर बंद है ताे बाहर के पार्लर पर रहवासियाें की डिमांड के हिसाब के पर्याप्त दूध उपलब्ध कराया गया।


दूसरे दिन 5,500 से अधिक घरों में हुई होम डिलीवरी


टोटल लॉकडाउन के दौरान किराने की होम डिलेवरी के लिए दो दिन में 30 हजार से अधिक ऑनलाइन बुकिंग आई है। इनमे से 11 हजार से अधिक घरों में फल, सब्जी, और किराना उपलब्ध कराया जा चुका है। इसमें से 5500 डिलेवरी  मंगलवार को की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके वर्मा ने बताया कि दैनिक उपयोग के सामान की डिलेवरी को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन ने सलाह दी है कि लोग केवल बहुत जरूरी सामान ही बुक कराएं ताकि सभी जरूरतमंदों को समय पर सामान मिल सके। उधर, भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया कि थोक बाजारों में किराना सामग्री का भरपूर स्टॉक है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। लॉकडाउन खुलते ही सप्लाई शुरू हो जाएगी।



Popular posts
ब्यूह रचना / कांग्रेस के सामने अब नेता प्रतिपक्ष तय करने की चुनौती; उपचुनाव वाली सीटों को साधने के लिहाज से तय होगा नेता
भोपाल में कोरोना / अब तक 96 पॉजिटिव: स्वास्थ्य और पुलिस महकमे में सबसे ज्यादा संक्रमित, कलेक्टर और डीआईजी ने भी जांच कराई, 84 इलाके सील
कोरोना वायरस / हर मोर्चे पर पुलिस मुस्तैद, रायसेन के पुलिसकर्मी खुद तैयार कर रहे मास्क और ग्लब्स
राज्य के मंत्रियों पर राज्यपाल का तंज- बॉस को खुश रखने के लिए मेरे बयानों का जवाब न दें
पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले पुलिस की गिरफ्त में / लॉकडाउन था, इसलिए गली में ही मिल गया कबूतर, उसके साथी भी नहीं छोड़ पाए इलाका