लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर रहा शाहिद कुरैशी उर्फ कबूतर और उसके साथी लॉकडाउन के कारण ही पकड़े भी गए। दोनों सिपाहियों लक्ष्मण यादव और सतीश कुमार पर हमला कर वे इलाका छोड़ने की फिराक में थे। एक गली से वे बाहर निकले भी, लेकिन सामने पुलिस को देखकर फिर उसी गली में छिप गए। देर रात तलैया पुलिस को उनके छिपे होने की सूचना मिल गई और पांचों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि ये हमला इतवारा में रसीदिया स्कूल के पीछे इस्लामपुरा में सोमवार रात हुआ था। पुलिस शामद मस्जिद के पास करीब 20 युवकों के झुंड नजर आने की सूचना पर पहुंची थी। पुलिस ने जैसे ही उन्हें समझाइश देनी शुरू की, इतने में इस्लामपुरा निवासी शातिर बदमाश शाहिद कुरैशी उर्फ कबूतर और मोहसिन खान उर्फ कचौड़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाहियों पर हमला कर दिया। हमले में तलैया थाने के सिपाही लक्ष्मण यादव के बाएं कंधे और सतीश कुमार के बाएं हाथ में चाकू लगा। वारदात की सूचना के बाद एसपी नॉर्थ शैलेंद्र चौहान, एएसपी मनु व्यास भी मौके पर पहुंच गए और तब तक नहीं लौटे, जब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गए हथियार जब्त कर लिए हैं। कबूतर के खिलाफ 13 केस दर्ज हैं। पूछताछ में कबूतर ने पुलिस को बताया है कि ये हमला उसने कचौड़ी के कहने पर किया था।
24 घंटे में बेवजह घूमने वालों पर 62 केस दर्ज
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बेवजह शहर में घूमने वाले लोगों के खिलाफ भोपाल पुलिस ने बीते 24 घंटे में 62 केस दर्ज किए हैं। 22 मार्च से मंगलवार तक पुलिस ऐसे 674 केस दर्ज कर चुकी है। ये एफआईआर ऐशबाग, बजरिया, हबीबगंज, कोलार, गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, कटारा हिल्स, शाहपुरा, एमपी नगर, कोहेफिजा, परवलिया सड़क और गुनगा पुलिस ने की हैं।